Tuesday, March 28, 2023
उत्तर प्रदेशटॉप क्लास का होगा कैंट स्टेशन:बनाया जाएगा रूफ प्लाजा, आइकॉनिक होगी इमारत,...

टॉप क्लास का होगा कैंट स्टेशन:बनाया जाएगा रूफ प्लाजा, आइकॉनिक होगी इमारत, रेलमंत्री की लगी मुहर – Cantt Station Will Be Of Top Class: Roof Plaza Will Be Built At The Station, Building Will Be Iconic

[ad_1]

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कैंट स्टेेेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन के लिए तैयार नए डिजाइन पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। डिजाइन में स्टेशन की इमारत मल्टी मॉडल और आइकॉनिक होगी, स्टेशन दोनों तरफ से एक जैसा नजर आएगा और रूफ प्लाजा की भी सुविधा होगी।

काशी, वाराणसी (कैंट), लखनऊ और अयोध्या रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाई जानी है। इसके लिए काशी रेलवे स्टेशन के लिए डिजाइन भी फाइनल हो गई है। इस स्टेशन का 336 करोड़ रुपये से नवनिर्माण किया जाना है। वहीं, कैंट रेलवे स्टेशन के लिए भी डिजाइन तैयार किया गया था, लेकिन इस डिजाइन को कैंट स्टेशन का निरीक्षण करने आए रेलमंत्री ने खारिज कर दिया था। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने तीन नए डिजाइन तैयार कर 13 जनवरी को रेलमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद स्टेशन पर तकनीकी स्तर पर जांच की कार्यवाही शुरू की गई है। इसमें यात्रियों की सुविधाओं के लिए कहां क्या बनेगा को तय किया जा रहा है।

 

[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page