जेलर (Jailer) साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म है। साउथ सिनेमा की ओर से इस फिल्म को 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से बताया जा रहा है। इसमें एश्वर्या राय बच्चन भी फीमेल लीड रोल में होंगी। फिल्म के बारे में लेटेस्ट अपडेट ये आया है कि इसमें तमन्ना भाटिया की एंट्री भी हो चुकी है। इतना ही नहीं, पिंकविला की रिपोर्ट में कहा गया है कि तमन्ना भाटिया ने हाल ही में हैदराबाद में इस फिल्म के लिए 2 दिन का शूट पूरा किया है। इस बारे में तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि रजनीकांत के साथ उनका एक्सपीरियंस फैंस के बीच शेयर करने के लिए उनसे रुका नहीं जा रहा है। तमन्ना इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के लिए तमन्ना भाटिया अब अगला शूट चेन्नई में करेंगी। उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो अमेजन प्राइम के जी करदा, नेटफ्लिक्स के लस्ट स्टोरीज, चिरंजीवी के भोला शंकर में भी नजर आने वाली हैं। इन सभी प्रोजेक्ट्स में वो अलग-अलग किरदारों में नजर आने वाली हैं।
जहां तक उनकी फिल्म जेलर की बात है, तो फिल्म को नेल्सन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है। यह एक तमिल फिल्म है जिसमें एक्शन और कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म में मोहनलाल और शिवा राजकुमार भी नजर आएंगे। फिल्म को कालनिथी मारन ने प्रोड्यूस किया है। मूवी को इस साल गर्मियों में रिलीज किए जाने की बात हो रही है। अभी इसकी अधिकारिक डेट की घोषणा नहीं हो सकी है।
फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन का नाम साउथ के काबिल निर्देशकों में गिना जाता है। इनकी पिछली डायरेक्टेड फिल्म थलापति विजय के साथ ‘बीस्ट’ थी। हालांकि, वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं, फीमेल लीड एश्वर्या की यह रजनीकांत के साथ दूसरी फिल्म है। इसके पहले वो रोबोट में भी रजनीकांत के साथ काम कर चुकी हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।