[ad_1]




सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
कानपुर में ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से लोगों को हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक पड़ रहा है। एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट की इमरजेंसी में शनिवार को 105 रोगी आए। इनमें 72 रोगियों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। हार्ट अटैक पड़ने के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचे रोगियों को टेनेक्टीप्लेज का इंजेक्शन दिया गया। इन रोगियों की जान बच गई।
हार्ट अटैक से पांच रोगियों की मौत हुई है और ब्रेन अटैक से तीन रोगियों की जान गई। हैलट इमरजेंसी और निजी अस्पतालों में ब्रेन अटैक के 12 रोगी भर्ती किए गए हैं। कार्डियोलॉजी में दो रोगियों की बाईपास सर्जरी और दो के हार्ट के वाल्व बदले गए। कार्डियोलॉजी में एक रोगी की मौत हो गई। रोगी को हार्ट अटैक पड़ने के बाद गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। चार रोगी मृतावस्था में अस्पताल लाए गए।
Source link