[ad_1]




नमो घाट से बोट रैली शुरू
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वाराणसी के नमो घाट पर बने विश्व के पहले फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन से रविवार शाम सीएनजी बोट रैली का आगाज हुआ। साढ़े चार बजे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। नमो घाट से रविदास घाट तक बोट रैली में सीएनजी युक्त 100 नौकाएं से ज्यादा नौकाएं भाग ले रही हैं। रैली के दौरान गंगा में यात्री नावों का संचालन बंद कर दिया गया है।
गंगा के जरिए ग्रीन एनर्जी का संदेश देने के लिए सीएनजी बोट रैली का आयोजन हुआ है। रैली का समापन नमो घाट पर होगा, जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विशिष्ट अतिथि गंगा आरती के समय दशाश्वमेध घाट और उसके उपरांत चेत सिंह घाट पर लौटेंगे, जहां लेजर शो का आयोजन किया गया है।
Source link