Tuesday, March 28, 2023
उत्तर प्रदेशAligarh News:छात्रा के बाद अब छात्र हुआ गायब, दो दिन पहले पढ़ने...

Aligarh News:छात्रा के बाद अब छात्र हुआ गायब, दो दिन पहले पढ़ने गया था, नहीं लौटा – Student Disappeared Went To Study Two Days Ago Not Return

[ad_1]

गायब कक्षा सात के छात्र अमित कुमार का पहचान पत्र

गायब कक्षा सात के छात्र अमित कुमार का पहचान पत्र
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विगत 18 जनवरी को अलीगढ़ के गंगीरी से कक्षा सात की एक छात्रा गायब हो गई थी, जो शिक्षक के घर से बरामद हुई थी। अब कक्षा सात का ही एक छात्र और गायब हो गया। वह कासगंज में पढ़ने  गया था, पर दो दिन के बाद भी नहीं लौटा है।

थाना गंगीरी के गांव टीकरी निवासी 14 वर्षीय अमित कुमार पुत्र राजू जिला कासगंज के थाना व कस्बा ढोलना स्थित लटूरीसिंह इंटर कालिज में कक्षा सात में पढ़ता था। रोजाना की तरह वह 20 जनवरी को घर से स्कूल गया था । स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीन बजे घर को लौट कर आ रहा था, तभी अचानक गायब हो गया। 

परिवार वाले गायब छात्र अमित को तभी से तलाश रहे थे। जब कहीं नहीं पता चला तब रविवार को थाना गंगीरी में छात्र के पिता ने गुमशुदगी की तहरीर दे दी। पुलिस ने बताया मामला जिला कासगंज के ढोलना क्षेत्र का है, जहां से छात्र गायब हुआ है। किसी बात को लेकर स्कूल जाते समय मां ने छात्र को डांट फटकार लगा दी थी।

चार दिन पहले गायब हुई थी एक छात्रा

18 जनवरी को थाना गंगीरी क्षेत्र की कक्षा सात की छात्रा गायब हो गई थी, जिसे उसके शिक्षक ने अगवा कर लिया। छात्रा को शिक्षक ने अपने घर में कैद रखा। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर शिक्षक को जेल भेज दिया था। 

[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page