Thursday, March 23, 2023
गैजेट्सनए एक्टिवा 6G को एंटी-थेफ्ट फीचर के साथ अगले सप्ताह लॉन्च करेगी...

नए एक्टिवा 6G को एंटी-थेफ्ट फीचर के साथ अगले सप्ताह लॉन्च करेगी Honda 

[ad_1]

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) अपने नए स्कूटर Activa H-Smart को सोमवार को लॉन्च करेगी। यह कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले Activa 6G का नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रीमियम वर्जन होगा। 

कंपनी ने इस स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसमें एंटी-थेफ्ट सिस्टम के साथ कुछ नए फीचर्स दिए जाएंगे। यह TVS Jupiter और Hero Maestro जैसे मार्केट में पहले से मौजूद स्कूटर्स को टक्कर देगा। नया एक्टिवा कंपनी के मौजूदा स्कूटर से हल्का होगा। इसका भार एक्टिवा के DLX वेरिएंट से लगभग एक किलोग्राम कम हो सकता है। Activa H-Smart में  नए ग्राफिक्स और कलर ऑप्शंस मिल सकते हैं। इसके पावरट्रेन में भी सुधार किया गया है। एक्टिवा का समान 110 cc सिंगल-सिलेंडर वाला पावरट्रेन 7.68 bhp के बजाय 7.80 bhp की पावर दे सकता है। 

इस स्कूटर में मौजूद H-Smart टेक्नोलॉजी में एंटी-थेफ्ट सिस्टम शामिल होगा। कंपनी पहले से अपने स्कूटर्स के प्रीमियम वर्जन में होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम की पेशकश करती है। नए एक्टिवा में यह फीचर पहली बार दिया जा सकता है। कंपनी के अन्य टू-व्हीलर्स में भी इसे शामिल किए जाने की संभावना है। 

पिछला वर्ष टू व्हीलर सेगमेंट के कमजोर रहा था। टू-व्हीलर्स की दिसंबर रिटेल सेल्स घटकर 11,33,138 यूनिट्स रह गई। यह पिछले तीन वर्षों में दिसंबर में सबसे कम रिटेल सेल्स थी। इससे पिछले वर्ष यह आंकड़ा 12,75,894 यूनिट्स का था। इस गिरावट के कारणों में महंगाई में बढ़ोतरी और स्लोडाउन जैसे कारण शामिल हैं। Hero MotoCorp की दिसंबर में सेल्स 1,13,634 यूनिट्स की गिरावट के साथ 3,30,175 यूनिट्स की रही। कंपनी ने इससे पिछले वर्ष दिसंबर 4,43,809 यूनिट्स बेची थी। हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर 34.78 प्रतिशत से घटकर 29.14 प्रतिशत रह गया। पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ने का भी इस मार्केट पर असर पड़ा है। बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। कंपनी ने दिसंबर में लगभग 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले वर्ष 100 एक्सपीरिएंस सेंटर्स खोले थे। कंपनी इस महीने इन एक्सपीरिएंस सेंटर्स की संख्या दोगुनी करने की तैयारी कर रही है। इससे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने में आसानी होगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page