[ad_1]




ताला कारोबारी माजिद
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ में बंदरों की हरकत अब जानलेवा होने लगी है। रविवार दोपहर ऊपरकोट के मोहम्मद अली रोड पर एक नामचीन ताला निर्माता फर्म के संचालक की बंदर की घुड़की से चौथे माले से गिरकर मौत हो गई। दुर्घटना पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। खबर पर पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ऊपरकोट इलाके की कई दशक पुराने चमन लॉक फर्म के स्वामी 45 वर्षीय माजिद दो बच्चों के पिता थे। रविवार दोपहर वे बच्चों के साथ छत पर थे। इसी दौरान वहां बंदरों का झुंड आ गया, जिससे डरकर बच्चे चीखने लगे। इस पर माजिद डंडा हाथ में लेकर बच्चों को बचाने गए और बंदरों को भगाने लगे। तभी बंदरों ने उन्हें घेरकर घुड़की देना शुरू कर दिया। माजिद डरकर पीछे हटे तो चौथे माले से सीधे नीचे आ गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शोरशराबा सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर पर पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
सीओ प्रथम के अनुसार शव बिना पोस्टमार्टम के परिवार को सौंप दिया गया। देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, सूचना पर पूर्व विधायक जमीर उल्लाह भी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने शहर में बंदरों के आतंक को लेकर नाराजगी जताते हुए इस दिशा में नगर निगम स्तर से ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। इधर, लोगों ने भी बताया कि इलाके में बंदरों का आतंक है। कई बार नगर निगम को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Source link