[ad_1]




आईआईटी बीएचयू में रैपर रफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईआईटी बीएचयू के सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा की अंतिम निशा में हंगामा हो गया। रैपर रफ्तार के लाइव कंसर्ट में उमड़ी भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां पटकनी पड़ी। कार्यक्रम में उम्मीद से अधिक भीड़ उमड़ी थी। रफ्तार ने एक ही गाना गया था कि वहां मौजूद छात्रों सहित अन्य लोग बैरीकेडिंग तोड़ मंच पर आ गए। नजारा देख रफ्तार असहज हो गए। कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर ही वो मंच से उतर गए।
इसके बाद भीड़ इतनी उमड़ गई कि भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। पुलिस ने लाठी पटक कर भीड़ को तितर-बितर किया। आईआईटी बीएचयू के एडीवी ग्राउंड पर शाम सात बजे से रैपर रफ्तार के लाइव कंसर्ट के लिए पास बांटे गए थे। इसके बाद भी भीड़ इतनी उमड़ गई कि उसे काबू करना मुश्किल था।
रविवार रात करीब 9 बजे जैसे ही कुछ लोग मंच के पास आए रफ्तार को कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा। इसके बाद मौजूद लोगों ने हंगामा भी मचाया।
Source link