Monday, March 27, 2023
उत्तर प्रदेशAligarh News:सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बनेगी मानव शृंखला, रूट रहेगा डायवर्ट...

Aligarh News:सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बनेगी मानव शृंखला, रूट रहेगा डायवर्ट – Human Chain Formed On Subhash Chandra Bose Birth Anniversary Route Diverted

[ad_1]

सुभाष चंद्र बोस जयंती

सुभाष चंद्र बोस जयंती
– फोटो : amar ujala

विस्तार

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अलीगढ़ में मानव शृंखला बनाई जाएगी। इसके जरिये लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई जाएगी। विद्यार्थियों एवं नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

 डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मानव शृंखला में अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों, एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट गाइड की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। मानव शृंखला का आयोजन जनपद मुख्यालय के साथ ही सभी तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर होगा। तहसील स्तर पर एसडीएम एवं सीओ, ब्लॉक स्तर पर बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को नोडल अधिकारी बनाते हुए सड़क सुरक्षा मानव शृंखला एवं सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को छात्रों एवं अध्यापकों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और वापस छोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है।

शहर में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, भारी वाहन प्रतिबंधित

मानव शृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ समारोह को लेकर शहर में रूट निर्धारित किया गया है। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि पहला रूट क्वार्सी चौराहे से रामबाग तिराहा, किशनपुर तिराहा से गांधी नेत्र चिकित्सालय तिराहा से एसबीआई तिराहा, सुभाष चौक से कंट्रोल रूम तिराहा, लालडिग्गी तिराहा से हैबीटेट सेंटर तक रहेगा । दूसरा रूट गांधी नेत्र चिकित्सालय से लेकर मीनाक्षी पुल, दुबे का पड़ाव, गांधीपार्क बस स्टैंड, मानिक चौक से मदारगेट, हाथरस अड्डा से खिरनीगेट चौकी, सासनीगेट चौराहा तक एवं तीसरा रूट गांधीपार्क बस स्टैंड से एटा चुंगी तक रहेगा । इस दौरान सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है । एंबुलेंस एवं आपातकालीन वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

यह मार्ग रहेंगे परिवर्तित

  • एटा, कानपुर की तरफ से एटा चुंगी चौराहा होकर शहर में आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। इन्हें बोनेर तिराहा से
  • अपने गंतव्य को जाने दिया जाएगा।
  • आगरा एवं मथुरा की ओर से आने वाले वाहन सासनीगेट चौराहा होकर शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन बाईपास पुल के नीचे से गुजरेंगे।
  • दिल्ली, बुलंदशहर एवं गभाना की ओर से आने वाले वाहन नादापुल, खैरेश्वर चौराहा होकर शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार केे भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । यह वाहन सारसौल से गंतव्य के लिए जाएंगे।
  • रामघाट रोड, अतरौली की तरफ से क्वार्सी चौराहा होकर शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । यह वाहन गंदा नाला कट से बिजडम स्कूल से होकर अपने गंतव्य के लिए जाएंगे ।
[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page