[ad_1]
आईआईटी बीएचयू के सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा के अंतिम दिन देश भर से आए भावी इंजीनियरों पर मस्ती का भरपूर रंग चढ़ा। नृत्य संगीत के साथ आईआईटीयंस ने इसे यादगार बना दिया। देश भर से आए इंजीनियरिंग के छात्रों पर मस्ती का भरपूर रंग चढ़ा। मानो हर कोई बेताब था उन पलों को जी लेने के लिए। उन्हें यादगार बना कर संजो लेने के लिए। समूह नृत्य की प्रतियोगिता में मंच पर जहां बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक गीतों पर टीम के साथ भावी इंजीनियरों ने ठुमके लगाए वहीं शताब्दी भवन में गायन प्रतियोगिता सनलायन में सुरों का जादू बिखेरकर छात्र-छात्राओं ने सभी को अपना मुरीद बना लिया। गिटार, ड्रम, तबले के सुर संगीत ने भी उन्हें खूब रिझाया। उधर, म्यूजिकल नाइट में जाने माने रैपर रफ्तार ने अपने गीतों को गाकर सभी का दिल लूट लिया।
सनलायन में बीएचयू, आईआईटी बीएचयू, भोपाल, नागपुर सहित अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अपने सुरों का जादू बिखेरा तो राजपुताना ग्राउंड में दिल्ली विश्वविद्यालय, आईआईटी बीएचयू, रामजस कॉलेज, एसपीए भोपाल, लखनऊ , आजमगढ़ की डांस एकेडमी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं।
तस्वीरें: कपड़े से नहीं अखबार से बनाई गई हैं ये ड्रेसेज, IIT BHU में युवाओं ने किया कमाल,देखकर आप भी कहेंगे वाह!
तस्वीरें: कपड़े से नहीं अखबार से बनाई गई हैं ये ड्रेसेज, IIT BHU में युवाओं ने किया कमाल,देखकर आप भी कहेंगे वाह!
ग्राफिक ऐरा के युवाओं ने नेपाल का पारंपरिक नृत्य पेश किया तो गाजियाबाद की टीम ने भरतनाट्यम। दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पंजाबी नृत्य से सभी में जोश भर दिया। लखनऊ के एसआरएमवी ने लावणी की प्रस्तुति पर सभी को झुमाया तो कोलकाता की टीम ने बांग्ला गीत पर कथक किया।
वहीं शताब्दी भवन में माइम के जरिये युवाओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपने चेहरे के हाव भाव से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं फेस पेंटिंग में युवाओं ने मौसम, हरियाली, पर्यावरण सहित अन्य विषय को चुना।
Source link