[ad_1]




अलीगढ़ में बूंदाबांदी
– फोटो : नितिन गुप्ता
विस्तार
अलीगढ़ में एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है। शाम को हल्की बारिश ने फिर से लोगों को सर्दी का अहसास करा दिया। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को ओलावृष्टि की आशंका व्यक्त की है।
दिन में आसमान साफ रहने और धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम ने शाम के वक्त करवट बदली और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। रविवार को अधिकम तापमान 24.2 रहा जो सामान्य से चार अधिक रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 9.6 रहा। मौसम विज्ञानी डॉ. रामपलट सिंह ने बताया कि अगले दो दिन बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के आसार बन रहे हैं। इससे ठंड का असर और तेज होने की संभावना है। हल्का कोहरा भी दिखाई देगा।
नार्थ ईस्ट, लिच्छवी, ऊंचाहार एक्सप्रेस रहीं रद्द, यात्री परेशान
सर्दी के चलते ट्रेनें अपने निर्धारित समय कई घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलवे ने रविवार को नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस एवं ऊंचाहार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया। इससे मुसाफिरों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Source link