[ad_1]




सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में रविवार को चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। वहीं, चार माह का बेटा और मां घायल हो गई। उधर, टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। राजातालाब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी अंजली गुप्ता (25) अपनी मां ऊषा गुप्ता (50) और चार माह के बेटे को लेकर मिर्जापुर के अदलपुरा में स्वामी रामपाल के सत्संग में शामिल होने के लिए निकली। बढैनी कला के पास अंजली दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंची थी कि अचानक सामने से आए चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी।
मासूम को नहीं लगी चोट
स्कूटी पर पीछे बैठी मां ऊषा और चार माह का बेटा सड़क के एक तरफ गिरे तो वहीं अंजली बीच सड़क पर गिरी। अंजली को कुचलते हुए चार पहिया वाहन चालक भाग निकला। अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सकों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मां को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। वहीं, बेटे को चोट नहीं आई।
Source link