Tuesday, March 28, 2023
कैरियरJEE Main 2023: Engineering entrance exam will be conducted with Kovid protocol

JEE Main 2023: Engineering entrance exam will be conducted with Kovid protocol

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

JEE Main 2023 : आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी समेत अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेन इस बार भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगी। परीक्षा नगर के छह सेंटरों पर होगी। छात्रों को सेंटर के अंदर ही मास्क मिलेंगे। ऐसे कपड़े पहन कर जाने की सलाह दी गई है जिसमें सेंटर में प्रवेश के समय आसानी से फ्रिस्किंग (तलाशी) हो सके। बड़े बटन व ज्वैलरी आदि न पहनकर जाने की सलाह दी गई है।

कानपुर के छह सेंटरों पर परीक्षा ऑनलाइन होगी। यह 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को दो पालियों में होनी हैं। इसके लिए विस्तृत विवरण छात्रों को व्यक्तिगत रूप से दिया गया है। सेंटरों पर प्रवेश के समय ही फ्रिस्किंग के साथ यदि आपत्तिजनक वस्तु लेकर प्रवेश करते पाए गए तो गेट से ही लौटा दिया जाएगा। परीक्षा में 24 हजार छात्रों के बैठने की संभावना है।

सेंटर के अंदर ही मिलेगा सेनेटाइजर

सेंटर के अंदर मास्क संग सेनेटाइजर भी मिलेगा। सभी उपकरणों को भी सेनेटाइज किया जाएगा। छात्रों को रफ कार्य के लिए अलग से सादा कागज मिलेगा। वे इसका उपयोग कर सकेंगे।

सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित

छात्र सेंटर के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकेंगे। इसमें मोबाइल से लेकर स्मार्ट घड़ियां, माइक्रोफोन, पेन ड्राइव, वॉलेट्स, गॉगल्स आदि शामिल हैं। इसी तरह किसी भी तरह की चेन आदि, इयरिंग्स, बैज, बालों में लगाने वाली पिन व अन्य ऐसी कोई भी सामग्री जिससे नकल का संदेह हो, उसे साथ में नहीं ले जाया जा सकेगा।

सेंटरों पर बारकोड स्कैन होंगे:

सेंटरों पर एडमिट कार्ड के बारकोड स्कैन किए जाएंगे। इससे कोई भी ऐसा छात्र प्रवेश नहीं कर सकेगा जिसके पास अधिकृत प्रवेशपत्र न हो। 

[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page