गुरैनी पम्प कैनाल पर गंगा कटाव परियोजना के शिलान्यास में पहुंचे सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा की किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है भारतीय जनता पार्टी ।
कमालपुर । गुरैनी पम्प कैनाल पर रविवार को गंगा कटान परियोजना का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर गंगा कटान परियोजना का शिलान्यास किया।कार्यक्रम में किसानो व भाजपाइयों की काफी भीड़ जुटी रही।
सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि पार्टी किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है।किसान काफी दिनों से गुरैनी पम्प कैनाल को गंगा कटान से मुक्ति दिलवाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन किया।बावजूद पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों की मांगों को अनदेखा किया।बीते वर्ष अक्टूबर माह में किसान संगठन पम्प कैनाल पर गंगा कटान से मुक्ति दिलवाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे।किसानों की समस्या पर धरनास्थल पर आकर पम्प कैनाल को गंगा कटान से मुक्ति दिलवाने का आश्वासन दिया था।जो आज पूर्ण रूप से क्रियान्वित होने जा रहा है।कटान परियोजना से जल्द से जल्द किसानों की समस्या समाप्त हो जाएगी।
इस मौके पर बंधी डिवीजन अधिशासी अभियंता पवन कुमार अग्रहरि, सहायक अभियंता माजिद अली, जूनियर इंजीनियर एसबी श्रीवास्तव, पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, सुजीत जायसवाल, रामजी तिवारी, अजय सिंह, राजेश तिवारी, आशुतोष सिंह आशु, बृजेश सिंह, हरबंश उपाध्याय, दीनानाथ श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह मुन्ना, सत्यवान मौर्य, प्रदीप सिंह, गणेश अग्रहरि, श्रीराम चौबे, अनिल श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, विकास गुप्ता, शिवराज यादव ,मनीष कृष्ण तिवारी आदि रहे।