28 C
Lucknow
spot_img
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशचंदौलीकिसान नेता केदार यादव की मेहनत लायी रंग जल्द बनेगा अंडरपास।।

किसान नेता केदार यादव की मेहनत लायी रंग जल्द बनेगा अंडरपास।।

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

बसनी बसरतिया मार्ग पर बन रहे रिंग रोड मैं अंडरपास की मांग को लेकर किसान नेता केदार यादव ने पिछले दिनों जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर किया था। जिसको जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर अंडर पास बनाने का निर्देश संबंधित ठेकेदार को दे दिया है। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों सहित किसानों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है।
क्षेत्र में रिंग रोड पर अंडर पास व पुल निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है‌।लेकिन बसनी बसरतिया मार्ग पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव नहीं था।यह जानकारी होते ही किसान नेता केदार यादव ने क्षेत्र के एक दर्जन ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय विधायक प्रभु नारायण यादव आदि लोगों से समस्या के बाबत जानकारी दी इनसे सहमति पत्र के साथ प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देकर समस्या से अवगत कराया।इन्होंने कहा कि यह रास्ता अवरुद्ध हो जाने से लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को लगभग 6 किलोमीटर दूरी तय कर आवागमन करना पड़ेगा।इसके साथ ही किसानों को खेती बाड़ी में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। इसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को अंडरपास बनाने का निर्देश दे दिया है।पुल बना रही कंपनी के हेड सुपरवाइजर रामविलास यादव ने बताया कि अंडरपास का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। यह जानकारी होतेही किसान नेता केदार यादव, विनोद मिश्र,महेंद्र यादव,अनिल बारीमुकेश राहुल,पंधारी,हैदरअली, राम आश्रय मास्टर,लालबरत प्रजापति,रामचरण चौहान,बंसराज यादव,विकास यादव,टुनटुन यादव,मंगल पासवान,बाबूनंदन पासवान, दुर्गा विश्वकर्मा आदि लोगों ने यहां पर पहुंचकर खुशी जाहिर की।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page