प्रदेश सरकार पांचवा बजट में भी आम जनमानस के लिए कोई खास बजट नहीं दिया गया है। जिससे किसान व्यवसाई युवा को राहत मिले।
व्यवसाई मनोज यादव ने कहा कि बजट का आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। जिससे कि महंगाई घटाई जा सके। व्यवसाय जीएसटी नोटबंदी के बात से पूरी तरह चौपट है। बल्कि पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा कर सरकार ने आम जनता का कमर तोड़ने का काम कर रही है। किसान केदार यादव ने बताया कि किसानों के हित में कोई बजट सरकार द्वारा पास नहीं किया गया है। किसान सरकार की उपेक्षा के कारण कर्ज में डूब रहा है। किसानों के लिए यह बजट छलावा साबित हो रहा है। युवा अनिल पटेल ने बताया कि इसमें खेल व युवाओं को रोजगार का कोई जिक्र नहीं किया गया है ।जिससे युवा आज भी उपेक्षित है।संतोष यादव ने बताया कि यह जनता के हित में बजट नहीं है बल्कि छलावा है। बजट से महंगाई पर कोई असर नहीं होगा।
जरूर पढ़े