क्राइम ब्रांच व थाना कोइरौना को मिली बड़ी कामयाबी
पत्नी को ही मार दिया सिर्फ जाति के आधार पर
भदोही |जैसा कि बिते 20/02/2021 घटना में प्रयुक्त दो आदत चार पहिया वाहन व सुपारी किलर के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर तथा एक कारतूस और ₹9000 बरामद हुआ क्राइम ब्रांच व थाना कोइरौना को मिली बड़ी कामयाबी दिनांक 20/02/2021 को दिन में लगभग 11:00 बजे जंगीगंज रेलवे स्टेशन के सामने ग्राम दरवासी थाना कोइरौना के अंतर्गत सरसों के खेत में एक युवती की मृत अवस्था में लाश मिली थी जिसके हाथ पर टैटू धर्मेंद्र लिखा था मृतका की शिनाख्त जनपद वाराणसी के निवासी के रूप में हुई तत्पश्चात दिनांक 21 2021 को मृतका के भाई मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय बचउ निवासी ग्राम शिवदासपुर थाना मडुआडीह जनपद वाराणसी की लिखित तहरीर पर मुकदमा संख्या 26/11 धारा 302/201 भादवी पंजीकृत विवेचना प्रचलित की गई थी । पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद भदोही द्वारा क्राइम ब्रांच के साथ-साथ प्रभारी निरीक्षक कोइरौना को मृतिका का शिनाख्त कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही वह क्षेत्र अधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना कोइरौना की संयुक्त टीम को घटना में शामिल चार अभियुक्तों को नेवाजी पुर मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन एक अवैध तमंचा 12 बोर एक आदत कारतूस 12 बोर तथा सुपारी किलर ओं के पास से ₹9000 तथा तीन अदर मोबाइल फोन बरामद किया गया है पूछताछ के बाद पता चला कि मृतिका के पति धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतिका से मैं प्रेम करता था तथा 14 फरवरी 2020 को हम लोगों ने अपने परिवार के बिना रजामंदी के कोर्ट मैरिज किया था मेरे घर वालों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था । जिसके कारण में धीरे-धीरे मृतका (सुमन) से पीछा छुड़ाना चाहता था कई बार तलाक के लिए कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुई मेरे पिता उमाशंकर ने नियाज पुत्र महबूब निवासी इस्लामपुर जिला भदोही से बात करके ₹50000 की सुपारी देने की बात पर हत्या की योजना बनाई जिसमें से नियाज को एडवांस के रूप ₹10000 दे दिया था दिनांक 19/02/2021 को 10:30 बजे रात्रि में मैं मृतिका को लेकर अपनी चार पहिया गाड़ी से वाराणसी से कानपुर के लिए योजना के तहत निकला जब मैं मोहनसराय के करीब पहुंचा तो मैंने फोन करके नियाज को बताया कि गोपीगंज स्थित पांडे ढाबा के पास हम लोग मिलेंगे मैं पांडे ढाबा के पास पहुंचा तो नियाज अपने एक अन्य साथी राशिद के साथ अपनी टवेरा गाड़ी से मिला जिसने मुझे आगे बढ़ने के लिए इशारा किया मैं अपनी गाड़ी से धीरे-धीरे प्रयाग की तरफ आगे बढ़ने लगा आज अपने साथी के साथ अपनी टवेरा गाड़ी से मेरे गाड़ी के पीछे लग गया कुछ दूर चलने के बाद सुनसान जगह देखकर मैंने अपनी गाड़ी को रोक दिया तथा अपनी पत्नी से सोच करने का बहाना करके गाड़ी से कुछ दूरी पर चला गया । तभी नियाज और रसीद दोनों लोग मेरी गाड़ी के पास आकर मेरी पत्नी को बनाई हुई योजना के मुताबिक गाड़ी से घुसकर मेरी पत्नी का रस्सी से गला दबाने लगे इसी बीच मेरी पत्नी ने विरोध करते हुए नियाज की अंगुली में दांत से काट लिया जिससे नियाज की पकड़ कमजोर होते देख मैं भी अपनी पत्नी के दोनों हाथों को मजबूती से पकड़ लिया तब नियाज व रसीद ने रस्सी से गला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई फिर हम लोगों ने लाश को जंगीगंज रेलवे स्टेशन के सामने सरसों के खेत में छुपा कर निकल गए ।