UP Panchayat Chunav : चंदौली में सफाई कर्मी द्वारा अधिनस्थ विभाग से तालमेल कर निर्वाचन नियमावली में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया |
चंदौली |पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) निर्वाचन नियमावली के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है साथ ही एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आडियो में दर्शाया गया है कि एक सफाई कर्मी द्वारा अधिनस्थ विभाग से तालमेल कर निर्वाचन नियमावली से विभिन्न ग्राम सभाओं के मतदाताओं का नाम कटवाने का काम हो रहा है उक्त खबर को सुनकर जिले के कुछ ग्राम सभाओं के मतदाता व भावी जन प्रतिनिधि जिले के आला अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जिस पर जिले के आला अधिकारी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीएम को मौके पर भेजकर घटना के बाबत जानकारी ली गई साथ ही सदर एसडीएम द्वारा निर्वाचन कार्यालय को सील कर दिया गया |
बताया जाता है कि जिले के सच्चिदानंद शर्मा जो की सफाई कर्मी है लेकिन चंदौली के सदर तहसील में निर्वाचन विभाग से अटैच है जहां पर खुलेआम पैसे की मांग का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह शख्स खुलेआम पैसे की मांग कर रहा है और जोड़ने और घटाने की बात कर रहा है ऑडियो में बता रहा है कि तहसीलदार इतना पैसा मांग रहा है |
निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए कमर कस लिया है लेकिन अभी तक पंचायत आरक्षण पर तफ्तीश साफ नहीं हुई है लेकिन उसके पहले ही पंचायत चुनाव में भागीदारी करने वाले लोग खुलेआम पैसे के बल पर अपने-अपने पक्ष का माहौल बनाने में जुटे हुए हैं और गांव के ही मतदाताओं का नाम काटा और जोड़ा जा रहा है खुलेआम यह दलाल सच्चिदानंद शर्मा पैसे के बदौलत बीएलओ द्वारा बनाए गए लिस्ट में छेड़छाड़ करता है और शिकायत करने के बावजूद चंदौली जनपद के तमाम जिम्मेदार अधिकारी मौन साबित हो रहे हैं इस मामले में जिला अधिकारी चंदौली क्या कार्रवाई करते हैं अभी देखना शेष है | सफाई कर्मी सच्चिदानंद शर्मा का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है ऑडियो में खुलेआम एसडीएम और तहसीलदार को पैसे देने की किसी एक व्यक्ति से मांग करता है और नाम काटने और जोड़ने की बात करता है अब सवाल यह है कि जो लिस्ट निर्वाचन व तहसील से होती हुई वेंडर के पास जाती है उसमें छेड़छाड़ कैसे हो सकती है जबकि वेंडर के पास पहुंची लिस्ट दोबारा वेरिफिकेशन के लिए निर्वाचन विभाग में आती है
ऐसे में सदर ब्लाक के सवैंया पट्टी, ग्राम सभा मानिकपुर जसूरी और भी ऐसे ग्राम सभाओं का मामला सामने आ रहा है|
सफाई कर्मी सच्चिदानंद शर्मा की सफाई कर्मी का जलवा यह है कि अकेले कई ग्राम सभा वोटर लिस्ट प्रभावित कर रहा है यही नहीं ऑडियो में वह साफ कह रहा है फला गांव के फला व्यक्ति ने शिकायत की है
लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि तहसीलदार व एसडीएम को पैसे के बल पर मैनेज करने कि बात कह रहा है
पैसे की ताकत कितनी है की इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की ऑडियो में वह तहसीलदार एसडीएम को खुलेआम गालियों से नवाज रहा है एक ऑडियो में वह अपना वेतन रोके जाने पर तहसीलदार को औकात बताने की बात कर रहा है जिले के अधिकारी इस मामले को संज्ञान लेते हैं या इसे भी रूटीन बीमारी मानकर छोड़ देते है यह पंचायत चुनाव फाइनल वोटर लिस्ट आने से पहले साफ हो जाएगा|
निर्वाचन आयोग ने साफ निर्देश दिया कि मतदाता सूची में जो व्यक्ति योग्य हो उसका नाम नहीं छूटना चाहिए सुबे के योगी सरकार इस मामले पर जिले के अधिकारियों को कड़ाई के साथ पालन करने का निर्देश जारी किया था उसके बावजूद भी निर्वाचन नियमावली के साथ भारी संख्या में हेरा फेरी की गई |