छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्कर्स को अब 25 फरवरी को लगेगी कोविड वैक्सीन
चंदौली । जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जनपद में हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। हेल्थ केअर वर्कर्स व फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाई जा रही अब तक के कोविड वैक्सीनेशन के आंकड़े जिलाधिकारी ने असंतोष जाहिर किया। जनपद में अब तक हुए कम वैक्सीनेशन पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रेरित कर कोरोना वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।अतः सभी हेल्थकेयर वर्कर्स व फ्रंट लाइन वर्कर्स इसे अवश्य लगवाएं। उन्होंने विशेष कर पंचायत राज विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका व नगर पंचायतों , राजस्व विभाग व आंगनबाडियों के कम वैक्सीन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने कर्मचारियों के वैक्सीनेशन हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा को आगामी 25 फरवरी को होने वाले कोविड वैक्सीनेशन की ठोस रणनीति बना लें।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्कर्स को 25 फरवरी को वैक्सीन लगवाने का एक और मौका है ।उन्होंने अपील किया कि नियत तिथि 25 फरवरी को सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवा लें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गण, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।