सकलडीहा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे कवि एडवोकेट ने सकलडीहा पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में हुए भ्रष्टाचार को लेकर के खुलकर अपना पक्ष रखा है शैलेंद्र पांडे ने बताया कि समाजवादी पार्टी के लोग कहते हैं कि वह पिछड़ों की राजनीति करते हैं लेकिन अपने एक जाति के व्यक्ति को जिताने के लिए उन्होंने कॉलेज को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है और जो कर्मचारी समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में नियुक्ति पाए हुए हैं उनका मात्र एक उद्देश्य छात्र संघ पर कब्जा रह गया है वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि गैर हिंदू धर्म में भी आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने मेहताब अली को जीत दिलाकर के इतिहास रचा है और देश के मुसलमानों का भी वोट के लिए लाभ उठाने का समाजवादी पार्टी ने किया है।
आपको बता दें कि विगत 21 मार्च को सकलडीहा पीजी कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मुकेश सिंह यादव को विजयी घोषित कर दिया गया इधर एबीवीपी अध्यक्ष पद प्रत्याशी विकाश रॉय ने बताया कि इस चुनाव में काफी धांधली हुई है। पुलिस जांच में ऐसे कई लोग पकड़े गए है जिनका स्कूल में कोई रिकॉर्ड नही रहा है और वे दूसरे छात्र की आईडी पर अपनी फोटो लगवा कर वोटर बन वोट किये है।और जिस छात्र की आईडी पर वोट किया है वो कई महीनों से बाहर है।