चंदौली | आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारी एवं अधिकारीयों को चुनाव के मद्देनजर सचेत किया गया साथ ही चुनाव से सम्बन्धित तैयारियों पर भी चर्चा की गयी व इसके सबद्ध आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये|




आपको बता दें की बैठक में शासन एवं उच्चाधिकारियों के द्वारा दिए गये आवश्यक निर्देशों के पालन के अनुक्रम मे अपराध पर प्रभावी अकुंश लगाने एवं जनता के हितो का ख्याल रखते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टॉप-10 अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित/वारंटियो की शत् प्रतिशत गिरफ्तारी करने, अवैध अपमिश्रित शराब के निर्माण पर पूर्णतः अंकुश लगाने, अवैध शराब के परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने तथा शराब तस्करों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया।
इसी के साथ ही मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर उसका भौतिक सत्यापन करने सहित संसाधनों का निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति से सम्बन्धित अधिकारी को अवगत कराने से लेकर चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील गांवों व मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर अविलम्ब उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गये एवं साथ ही साथ लाइसेंसी बिस्फोटक व शस्त्र की दुकानों का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया ताकि त्रिस्तरीय पंचायत साफ़ सुथरे ढंग से बिना किसी परेशानी के कराया जा सके |