वाराणसी-उप जिलाधिकारी पिण्डरा जयप्रकाश द्वारा सोमवार को थाना बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव कस्बा में अवैध ढंग से संचालित शुभम हॉस्पिटल के संचालन को बंद करा दिया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा कुसमुरा थाना बड़ागांव निवासिनी मृतिका अकबरी पत्नी जमीरुल बच्चा पैदा होने के संबंध में 19 मई 2020 को शुभम हॉस्पिटल बड़ागांव में ऑपरेशन किया गया था।इस संबंध में थाना बड़ागांव में शुभम हॉस्पिटल के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया था।शुभम हॉस्पिटल के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी जांच आख्या उपरांत शुभम हॉस्पिटल को अवैध ढंग से संचालित किया जाना पाये जाने पर इसके बंद करने की कार्रवाई उप जिलाधिकारी पिण्डरा द्वारा सुनिश्चित करायी गयी।