40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
varanasiसरकार के चार साल बेमिशाल में भी नही सुधर सका भदवर गांव...

सरकार के चार साल बेमिशाल में भी नही सुधर सका भदवर गांव के कत्तिन सेवा केन्द्र का हाल..

spot_img
Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

कत्तिन सेवा केन्द्र बनने से ग्रामीणों में दौड़ी थी खुशी की लहर,लेकिन पाँच से छ वर्ष तक चलने के बाद वीरान हो गयी केन्द्र,केन्द्र बना गया शौचालय सामाग्री की स्टोर रूम

रोहनिया/-पीएम के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भदवर मे सरकारी कत्तिन सेवा केन्द्र स्थित है जिसकी दशा दिशा इस वक्त ऐसी बनी हुई कि जहाँ जनता के हितो और बेरोजगारी को देखते हुए वहां के लोगो को समुचित रोजगार सेवा प्रदान करने के लिए बनाया गया था अब वह जगह आवारा पशुओं के रहने का ठिकाना और शौचालय सामाग्री स्टोर रूम मात्र बन कर रह गया है।और ताजुब्ब की बात यह है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में आये दिन मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री व राज्यमंत्री का दौड़ा आये दिन होता रहता है और खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी से रोहनिया विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह का भी पैतृक आवास उक्त गाँव से तीन किलोमीटर दूर स्थित है उसके बाद भी आज तक उक्त कत्तिन सेवा केन्द्र का हाल बेहाल है और वह जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है।मगर इस केन्द्र पर आज तक किसी की नज़र नही गयी जिससे ग्रामवासीयो में काफी आक्रोश ब्याप्त है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सघन क्षेत्र विकास समिति सेवापुरी द्वारा संचालित कत्तिन सेवा केन्द्र भदवर विकास खण्ड काशी विद्यापीठ समन्वित ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत अवस्थापना व सुंदरीकरण मद से निर्मित होने वाले केन्द्र का शिलान्यास तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक कुमार द्वारा 13 मार्च 1987 को हुआ था।उक्त शिलान्यास के अवसर पर संघन क्षेत्र विकास समिति सेवापुरी के तत्कालीन मंत्री अकबाल सिंह,ग्राम प्रधान भदवर भोला सिंह,मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र मोहन श्रीवास्तव इत्यादि लोग रहे।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि करीब 27 साल से बंद पड़े इस केंद्र में ना ही कोई सरकारी कर्मचारी आया ना ही कभी विकास की बात करने वाले नेता लोग आए।*
*अब सवाल यह है कि चार साल बेमिशाल का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार व नेता जी लोग जिले में बड़ा आयोजन कर जहाँ सरकार की उपलब्धियों को गिनाते है क्या इस पर भी उनकी नज़र पड़ती है या फिर यह केंद्र अपनी इस जर्जर हाल पर ही छोड़ दिया जाता है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कत्तिन सेवा केन्द्र भदवर को पुनः सुचारू रूप से चालू कराने की माँग किया है।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page