The News Point : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। अंत में राष्ट्रपति के नाम संबाेधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार को सौंपा और तत्काल अरविंद केजरीवाल को रिहा करने की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं, नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा डर आम आदमी पार्टी से लगता है। आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी हार रहे हैं। नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव घोषित होते ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करा दिया, ताकि अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार न कर पांए।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भारत के लोगों के दिलों में बसते हैं, हर गरीब के बेटे हैं। अरविंद केजरीवाल को कैद किया जा सकता है, लेकिन उनकी सोच को कैद नहीं किया जा सकता है। कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विश्व स्तरीय अस्पताल बनवाते हैं, मोहल्ला क्लीनिक बनवा दिया है, जिसमें हर गरीब को मुफ्त में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं , हर प्रकार के टेस्ट फ्री होते है,
यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने हर बुजुर्ग को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई है, अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को फ्री में बस यात्रा कराते हैं, उन्हें एक हजार रुपये प्रतिमा देने का ऐलान किया है। यह सब काम नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं कर पा रही है। सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं।
इस दौरान राजकुमार पासवान, राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरु, ज्ञान पांडेय, शिवानंद चौबे, संतोष कुमार, मनोज कुशवाहा ,प्रवीण चौबे ,विनोद शर्मा ,प्रमोद कुमार सिंह ,संतोष कुमार तिवारी, अंबरीष सिंह, देवेंद्र कुमार यादव, राजकुमार शर्मा ,शिवपूजन यादव, अरविंद विश्वकर्मा,भोला यादव,ललित शर्मा उपस्थित रहे ।