गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव में मामूली विवाद को लेकर गुरुवार की दोपहर एक पड़ोसी ने गोली मारकर पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिस व्यक्ति का मर्डर हुआ, आज ही उसके छोटे भाई की बारात जाने वाली थी। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। आक्रोशित ग्रामीण किसी प्रकार का गलत कदम न उठाए, इसके मद्देनजर गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। परिजनों के घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।