31 C
Lucknow
spot_img
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशमिर्जापुरमतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने ले जा रहे थे अवैध...

मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने ले जा रहे थे अवैध देशी शराब,पुलिस ने पकड़ा..

spot_img
Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा बोलेरो में छुपा कर मतदाताओं में बांटने हेतु ले जायी जा रही अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।

आज दिन बृहस्पतिवार को व0उ0नि0 विनय कुमार मय हमराह त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बोलेरो से अवैध देशी शराब जोकि कछवां बाजार से पडेरी की ओर ले जायी जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां पुलिस द्वारा मौर्या बस्ती सरावा मोड़ नहर पुलिया के पास उक्त बोलेरो को पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसमें सवार दो व्यक्ति, जिनके द्वारा अपना नाम पता कैलाश पाल पुत्र शोभा पाल
निवासी जमुआ थाना कछवां मीरजापुर व सुरेन्द्र पाठक पुत्र स्व0 रामभरोस पाठक निवासी आही थाना कछवां मीरजापुर बताया गया। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों से वाहन की पिछली शीट पर लदे कार्टून के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि घरेलू सामान है । जिसे खोलकर देखने पर अलग-अलग 10 कार्टूनों में कुल 450 शीशी देशी शराब बरामद हुई। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में कागाजात तलब किया गया जोकि दिखाने में कासीर रहे और बताए कि चुनाव का माहौल चल रहा है जिसे अपने गांव में मतदाताओं में बांटने के लिए ले जा रहे थे कि
पकड़े गए । बोलेरो को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेजा गया.

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page