शुक्रवार देर शाम खनाव हॉस्पिटल के पीछे मिला था अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव
वाराणसी | रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के खनाव स्थित रेडक्रास सोसायटी खंडहर अस्पताल के पीछे एक 26 वर्षीय अज्ञात युवक की शव मिलने के मामले में रोहनिया पुलिस ने ग्राम प्रधान के तहरीर पर अज्ञात हत्यारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गयी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक खनाव गाँव स्थित खंडहर अस्पताल के सामने बीते शुक्रवार देर शाम गाँव के बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे अचानक फुटबॉल अस्पताल के पीछे चला गया था जिसको लेने बच्चे पीछे गए तो खून से लथपथ शव देख सन्न रह गए थे और शोर मचाने लगे अस्पताल के पीछे किसी की शव मिलने की सूचना रोहनिया पुलिस को दी गयी।सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल में जुटी थी लेकिन रात के नौ बजे तक पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने में विफल रही।मृतक लोवर,शर्ट व प्लास्टिक का चप्पल पहना हुआ था।शनिवार को रोहनिया पुलिस ने ग्राम प्रधान खनाव पारसनाथ यादव के तहरीर पर अज्ञात हत्यारो के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जाँच पड़ताल में जुट गयी है।वही इस मामले में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार का कहना रहा कि ग्राम प्रधान के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शिनाख्त होने पर जल्द से जल्द हत्यारो का खुलासा कर दिया जायेगा।