Ghazipur News : यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में गाजीपुर के सत्या सिंह कुशवाहा ने जिले का परचम लहराया है, जी हां आपको बता दें कि 400 गोली में से 383 गोली सही निशाने पर लगाते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया जिसके बाद गांव सहित जिले में खुशी का माहौल है पूरे क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लग रहा है।




जनपद गाजीपुर के ग्राम बढ़नपुरा पोस्ट भांवरकोल के रहने वाले सत्या सिंह कुशवाहा ने 400 में से 383 गोली सही निशाने पर लगाते हुए उत्तरप्रदेश में पहला स्थान अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है।बेटे की इस उपलब्धि पर पिता अवधेश सिंह काफी गदगद थे उन्होंने बातचीत में बताया कि सत्या ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर बहुत गर्व है.
सत्या की शुरुआती पढ़ाई लिखाई भांवरकोल के मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल से हुई वही 9वीं से 12 वी तक कि शिक्षा एम. वी. स्कूल नसीरपुर मठ से हुई है।




मिली जानकारी के अनुसार सत्या अपने गांव बढ़नपूरा 26 मई को आयेगे सत्या के आने की खबर सुनकर क्षेत्रवासियों में काफी खुशी का माहौल है और उनके स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर है।
Ghazipur news, ghazipur samachar,ghazipur news today,ghazipur news live, rifle shooting,ग़ाज़ीपुर का न्यूज़,गाजीपुर आज का न्यूज़