जनपद चंदौली
चंदौली जनपद के अंतर्गत सकलडीहा तहसील पर
युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज खस्ताहाल सड़क गिट्टी डालकर केवल हो रही खानापूर्ति तथा मुख्यमंत्री के निर्देश को ना मानने के मामले को लेकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोक निर्माण विभाग का पुतला फूंका
युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने कहा कि जिस तरीके से चंदौली जनपद में अधिवक्ता युवा किसान और आम जनमानस के साथ रोड के मामले को लेकर लापरवाही बरती जा रही है और थोड़ी सी बरसात होने के बाद गड्ढे भर जा रहे हैं रोड पर चलना मुश्किल हो गया है गड्ढे में रोड है कि रोड पर गड्ढे समझ में नहीं आ रहा है और लोक निर्माण विभाग केवल कमीशन खोरी में लगा हुआ है शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ भारत के सपने को लोक निर्माण विभाग के द्वारा अनदेखी करने का आरोप लगाया




नौजवानों ने एक स्वर में कहा कि अगर अब रोड का निर्माण मानक के अनुसार नहीं होगा तो नौजवान आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाधय होगा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार बंद करो लोक निर्माण विभाग सुधर जाओ कमीशन खोरी बंद करो के नारे लगाते हुए आंदोलन किया भाई शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने जेईई प्रवीण सोनकर के खिलाफ मुकदमा लिखाने की अपील की शैलेंद्र पांडे ने कहा कि जेई प्रवीण सोनकर ने धरारा अमार्वल मार्ग जो कि नहीं बन रहा है उसका भूमि पूजन आचार संहिता में करा दिया प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से शैलेंद्र पांडे एडवोकेट रुद्र पाठक मनोज गिरी नंद शंकर पाठक दिलीप पांडे श्री राम तिवारी सोनू सिंह बड़कू खान आदि प्रमुख रूप से थे।