शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब एनएच 2 पर सिंधिताली के समीप एक टाटा सूमो वाहन से 35 पेटी हिमांचल मेड देशी शराब बरामद हुए जबकि तस्कर भागने में सफल रहे।हाईटेक तस्करों ने इस काम मे भारत सरकार व रेलवे ड्यूटी लिखी टाटा सूमो का इस्तेमाल किया था।लेकिन शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने में विफल रहा और शराब की खेप पकड़ी गई।पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गयी है।