अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलसराय भुपौली मार्ग पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर मालूम चला कि कुरहना मडई के पास रिंग रोड पर बने अंडर पास पुल के समीप शातिर चोरों का गिरोह वहां खड़ा है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उनको दबोच लिया। और उनके निशानदेही से ईट भट्टे के पास छिपाकर रखे कुल सात मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया। और उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से महंगी महंगी चोरी की टच स्क्रीन मोबाइल भी मिली। पकड़े गए चोर रोशन त्रिपाठी, विशाल सिंह, गोविंद पासवान, राम प्रकाश चौहान चंदौली का रहने वाला है वहीं एक संजय खरवार जिला मिर्जापुर का रहने वाला है। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 380, 379, 41, 411, 413 के तहत जेल भेज दिया। अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और मुगलसराय थानाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि ये काफी समय से मोबाइल और बाइक की चोरी करते थे और इसको बेचकर अपने खर्च की पूर्ति करते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम ने उप निरीक्षक रमेश यादव, राजेश कुमार त्रिपाठी, विपिन सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, राम आशीष गोंड कांस्टेबल पंकज मिश्रा, सुमित सिंह, नीरज सिंह, छोटे लाल यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, सत्यम तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
जरूर पढ़े