चंदौली जनपद के अंतर्गत चहनिया बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया ( चकई ) गांव में सोमवार की देर रात को मोबाइल का प्लग लगाते 20 वर्सीय छात्र राजू राम की मौत हो गयी, आनन फानन में परिजन उसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये, जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
एकलौते पुत्र की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया,
पलिया ( चकई ) निवासी राजू राम पुत्र राम प्यारे राम महुअर गांव स्थित प0 रामाधार जे तिवारी कालेज में पॉलिटेक्निक कर रहा था। पिता मजदूरी करते थे। माँ आंगनवाड़ी में कार्यकत्री के पद पर थी। राजू राम सोमवार की देर रात को अपनी मोबाइल चार्ज करने के लिए जैसे ही बिजली के स्विच मे लगाया पूरे शरीर मे करेंट उतर गया और वह छटपटा कर जमीन पर गिर गया । जिससे वही मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। आनन फानन में उसे परिजन चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये । जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया । एकलौते पुत्र की मौत से मां सुमन देवी,बहन सुष्मिता,स्मृता, सुजाता व पिता प्यारेलाल का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है । वही मृतक राजु का अंतिम संस्कार परिजनों ने बलुआ घाट पर कर दिया ।