spot_img
spot_img
8.7 C
New York

Chandauli news : पुलिस लाइन सभागार मे व्यापारियों की मासिक बैठक संपन्न

Published:

Chandauli news : जनपद के पुलिस लाइन सभागार मे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार  को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सुखराम भारती एवं सीओ सदर रामवीर सिंह के मौजूदगी में सम्पन्न हुई जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) व सीओ सदर के सामने रखा.

इस दौरान जाम की झाम , बिजली व्यवस्था के साथ ही एवं आगामी त्यौहार पर कस्बों एवं नगरों में पुलिस गश्त की मांग की गई. व्यापारी सुरक्षा की मांग दुहरायी एवं अन्य सभागार में मौजूद व्यापारियों ने सड़क पर आड़े खड़े तिरछे वाहनों के कारण जाम की स्थिति से और दुकानदारों को बेवजह नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है. बाट -माप व और फूड विभाग के अधिकारी व्यापारियों को आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं. ऐसी कई समस्याओं को अवगत कराया गया.

इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं से निस्तारण किया जाए व्यापारी बंधुओं पर जो पुराने केस चल रहा है. उनको तुरंत समाप्त किया जाए. व्यापारियों के साथ कोई दुर्व्यवहार ना किया जाय. प्रशासन को कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है. देश की अर्थव्यवस्था के साथ व्यापारियों के लिए कहा भूमिका होती है. व्यापारी भी इस देश का सिपाही होता है.

इस बाबत पर एडिशनल एसपी (ऑपरेशन) सुखराम भारती ने कहा कि व्यापारियों की समस्या को तुरंत हल कराया जाएगा. व्यापारियों किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत होती है, और तुरंत प्रशासन को अवगत कराने का कार्य करें. हम लोग व्यापारियों के प्रति उनकी समस्या का निस्तारण प्रयास करेंगे. 

इस बैठक में शामिल जिला महामंत्री अनिरुद्ध जायसवाल जिला महिला अध्यक्ष अर्चना देवी, आभा चौरसिया मंजू जायसवाल, घूरेलाल कन्नौजिया रीता रघुवर शर्मा ,शीला देवी ,बसंत गुप्ता ,शीला गुप्ता महेंद्र गुप्ता,आदि कई लोग उपस्थित रहे.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय