गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के दीनापुर निवासी अध्यापक की खलीलाबाद में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
जानकारी के मुताबिक दीनापुर निवासी अध्यापक सूरज गिरि (30 वर्ष) प्राथमिक विद्यालय संत कबीर नगर (खलीलाबाद) में अध्यापक थे। शनिवार को किसी काम से जा रहे थे तभी उनकी बाइक को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस उनको लेकर खलीलाबाद जिला अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना खलीलाबाद पुलिस के माध्यम से ग्राम प्रधान को मिली, फिर प्रधान ने परिजनों को जानकारी दी , सूचना पाकर परिजन खलीलाबाद के लिए निकल लिये हैं।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट गया।
पिता जनार्दन गिरि ( घुन्नू बाबा) की बड़सरा बाजार में स्टूडियो व सहज जन सेवा केंद्र है। तीन पुत्रों में सूरज सबसे छोटे व बहुत सरल व सौम्य स्वभाव के थे। उनका विवाह भी इसी वर्ष हुआ था ।
- Advertisement -
- Advertisement -