रिपोर्ट अभिषेक राय
गाजीपुर/भांवरकोल थाना क्षेत्र के खैराबारी के किसान ओमप्रकाश राय उर्फ बुढा प्रधान (भूतपूर्व प्रधान खैराबारी) वार्ता में केले कि खेती के बारे में बताया की। करइल क्षेत्र में किसानों का केले की खेती की ओर धीरे-धीरे रुझान बढ़ रहा है।
करइल इलाके के लोग अब पुरानी रुढीवादी अरहर,मसूर,इत्यादि दलहन की खेती छोड़ व्यवसायिक खेती करना चाहता है। हमारे यहां के लोग पिछले कई वर्षों से सब्जी की खेती करके मुनाफा कर रहे हैं। किसानों के मेहनत से करइल के इलाके ही नहीं बल्की पुर्वांचल के केले और फूल विदेशों में पैठ बनाने लगे हैं।
किसान ओमप्रकाश राय जी ने बताया की हमारे यहा कम केले की खेती होने से शुरुआती समय में केले को बेचने में समस्या आती थी। लेकिन अब पैदावार बढ़ी है। कई किसान अब केले की खेती कर रहे हैं। अब व्यापारी खुद खेत पर आकर केला खरीदते हैं।
आगे उन्होंने कहा की अगर सरकार यहां के किसानो के केले, मिर्च,टमाटर की खेप को अत्याधिक मात्रा में विदेशों तक पहुंचाने का प्रयास करती है तो सरकार का मिशन किसानो की आय दोगुनी करने का मार्ग और अत्याधिक प्रशस्त होगा। हमें सरकार से कोई अनुदान नहीं बल्की हमारी फसलों का उचित मुल्य मिल जाए यही काफी है। किसान दिन-रात मेहनत करके बाढ़ तुफान से फसलों को
बचाकर फसल को बाजार में उपलब्ध कराता है।
हम आपको बता दें कि पहली बार पिछले वर्ष गाजीपुर से केले की पहली खेप यूनाईटेड अरब अमीरात भेजी गई थी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव वर्चुअली फ्लैग आफ करके कंसाइनमेंट को रवाना किया था।
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…