spot_img
spot_img
8.6 C
New York

Ghazipur News: मुहम्मदाबाद हास्पिटल संचालक डॉ जे.के गौतम ने एसडीओ सत्यम त्रिपाठी व जेई चित्रसेन प्रसाद पर गुंडा कहने का लगाया आरोप

Published:

गाजीपुर


सिटी हास्पिटल संचालक ने बिजली विभाग के एसडीओ जेई पर लगाया गंभीर आरोप





एसडीओ और जेई ने बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए गये थे सिटी हास्पिटल







गाजीपुर। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैजलपुर युसूफपुर स्थित सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ जे.के गौतम ने स्थानीय पावर हाउस के एसडीओ सत्यम त्रिपाठी व जेई चित्रसेन प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते तेरह अक्टूबर को हास्पिटल पर कई लोगों के साथ आकर अभद्रता करते हुए गुंडा शब्द से संबोधित करते हुए जाति सूचक शब्दों का गालियां देते हुए बिल दिखाने की मांग करने लगे मेरे द्वारा बिल दिखाते ही एसडीओ ने उसे फर्जी बताया।
लेकिन हैरानी कि बात तो यह है कि हास्पिटल में एक महिला स्टाफ ने भी बताई कि सर को एसडीओ ने जातिसूचक शब्द से गाली दिये।
वहीं इस संबंध में एसडीओ सत्यम त्रिपाठी ने बताया कि सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर दो हजार अठारह से कनेक्शन लिया है तबसे उन्होंने एक बार भी विजली बिल का भुगतान नहीं किया है इसी के संबंध में हम अपने टीम के साथ सिटी हास्पिटल गया था।वहीं एक सवाल पर एसडीओ ने कहा कि सिटी हास्पिटल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जांच करने पर मालूम हो जायेगा। उन्होंने बताया कि एक बयालीस हजार रुपए कि बिल दिखाया गया जिसका सत्यता का प्रमाण नहीं मिलने के वजह से फोटोशॉप या किसी मैनुअल माध्यम से बनाई गई है।
वहीं इस बाबत जेई चित्रसेन प्रसाद ने अपने बयान में हास्पिटल डायरेक्टर को गुंडा बताते हुए कहा कि मेरे अधिकारी को मारने के लिए खड़े हो गए थे किसी तरह बीच बचाव किया गया लेकिन सवाल यह उठता है कि जेई को क्या यह शब्द बोलना चाहिए।
बरहाल हास्पिटल संचालक भी पूरे साक्ष्य के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है ‌।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय