Tuesday, March 28, 2023
एंटरटेनमेंटकार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार की फिल्में चुराने के दावों को किया...

कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार की फिल्में चुराने के दावों को किया खारिज, कहा- मैं ये भूमिकाएं नहीं करना चाहता था

[ad_1]

Kartik Aaryan On Akshay Kumar Film: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन यंग एक्ट्रेस में सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. वह टॉप मेकर्स और डायरेक्ट्स की विश लिस्ट में रहे हैं. हालांकि, कार्तिक पर अक्सर नेटिज़न्स द्वारा अक्षय कुमार की फिल्मों जैसे ‘भूल भुलैया’, ‘हेरा फेरी’ और ‘हाउसफुल’ के सीक्वल या रीमेक को चुराने का आरोप लगते रहे हैं. वहीं कार्तिक ने अब क्लियर किया है कि वह इन रोल्स को नहीं करना चाहते थे लेकिन यह मेकर्स और डायरेक्टर्स थे जिन्होंने उन्हें इन फिल्मों को ऑफर किया था.

कार्तिक ने कहा मैं ऐसे रोल्स नहीं करना चाहता था
कार्तिक हाल ही में ‘आप की अदालत’ में दिखाई दिए जहां उनसे पूछा गया कि वह ऐसी फिल्में, सीक्वल या फ्रेंचाइजी कैसे कर रहे हैं जो पहले अक्षय कुमार की थीं? इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने क्लियर किया था, “मैं अक्षय कुमार सर का बहुत बड़ा फैन हूं. ये कॉल मेकर्स और डायरेक्टर्स करते हैं. मैं इन रोल्स को नहीं करना चाहता था, लेकिन मुझे ऑफर मिले. मेकर्स और डायरेक्टर्स को लगता है कि वे कर सकते हैं और उन्होंने सीक्वल मेरे कंधे पर रखे. वे जानते हैं कि मैं कितना प्रोफेशनल हूं, और मैं क्रिएटिव रूप से कैसे शामिल हो सकता हूं. ऐसा नहीं है कि सभी सीक्वल हिट हो जाते हैं. सीक्वल में परफॉर्म करने का ज्यादा प्रेशर होता है. शायद उन्होंने (निर्माता) मेरा काम देखा हो, और सोचा हो चाहे रोमांस, हॉरर या कॉमेडी किसी भी शैली से हो, मैं सीक्वल में बेहतर प्रदर्शन करूंगा.”

 


हेरा फेरी 3 के लिए कार्तिक को किया गया है कास्ट!
बता दें कि भूल भुलैया 2 के हिट होने के बाद, यह अनाउंटमेंट की गई थी कि हेरा फेरी 3 में कार्तिक को सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ लीड रोल प्ले करने के लिए चुना गया है. वहीं अक्षय ने भी पब्लिकली अनाउंसमेंट की थी कि वह ‘हेरा फेरी 3’ में राजू के रूप में वापस नहीं आएंगे. उन्होंने कहा था कि वह क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण फिल्म से बाहर हो गए हैं. वहीं अक्षय कुमार की अनाउंसमेंट ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था और मेकर्स से खिलाड़ी कुमार को हेरा फेरी 3 में लाने के लिए कहा था. वहीं सुनील शेट्टी ने भी अक्षय के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा था कि राजू के बिना हेरा फेरी नहीं होगी.

ये भी पढें:-बेटी Athiya Shetty की शादी की तैयारियां करते दिखे सुनील शेट्टी, पैपराजी से बोले- ‘बच्चों को लेकर आता हूं’



[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page