Thursday, March 23, 2023
धर्मhoroscope Venus Transit shukra rashi parivartan 2023 grah gochar Venus with Saturn...

horoscope Venus Transit shukra rashi parivartan 2023 grah gochar Venus with Saturn in Aquarius rashifal horoscope

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

व्यक्ति के जीवन में सुख, संपन्नता, वैभव, ऐश्वर्य, कला, आकर्षण, सौंदर्य, प्रेम को प्रदान करने वाले सौम्य ग्रह शुक्र का गोचरीय परिवर्तन माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 22 जनवरी 2023 दिन रविवार की रात में 2:55 से शनिदेव की पहली राशि मकर से शनि देव की दूसरी राशि कुंभ में आ गए हैं। कुंभ राशि में शनि देव 17 जनवरी से ही गोचर आरंभ कर चुके हैं । ऐसे में शुक्र शनि का कुंभ राशि में संयोग बनेगा । जो कि एक श्रेष्ठ संयोग माना जाएगा और यह संयोग प्रकृति के लिए सकारात्मक प्रभाव स्थापित करेगा । परंतु कुछ जगहों पर ग्रहों की युति के प्रभाव से नकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो सकता है। जानिए राशियों पर क्या प्रभाव होगा-

इस रत्न को धारण करने से बदल जाएगी कन्या राशि वालों की तकदीर, चमक उठेंगे किस्मत के सितारे

मेष :- धनेश एवं सप्तमेश होकर लाभ भाव में। लाभ एवं आय में सकारात्मक वृद्धि होगी । अध्ययन अध्यापन को लेकर प्रगति की स्थिति बनेगी ।जीवनसाथी के साथ संबंध में सुधार होगा । जीवनसाथी से लाभ की स्थिति बनेगी। प्रेम संबंधों में सुधार होगा ।परिवार में नया कार्य होगा। पारिवारिक कार्यों में वृद्धि की स्थिति बनेगी । अचानक धन लाभ हो सकता है।

उपाय :- गाय की सेवा करते रहें।

वृष  :- लग्नेश एवं रोगेश होकर दशम भाव में ।  कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन। मनोबल एवं स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति बनेगी । कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा । सीने की तकलीफ अथवा घबराहट तनाव उत्पन्न हो सकता है। गृह एवं वाहन सुख पर खर्च बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता की स्थिति बनेगी। मातृ पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होने के साथ-साथ । जमीन के सुख में वृद्धि होगा।

उपाय :- ओपल या हीरा रत्न धारण करें।

मिथुन :- व्ययेश-पंचमेश होकर भाग्य भाव में। सामाजिक पद प्रतिष्ठा सम्मान में वृद्धि की स्थिति बनेगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा ।अध्ययन अध्यापन में प्रगति बनेगी । पिता एवं माता के सुख सानिध्य में वृद्धि होगा। यात्रा का संयोग बनेगा । भाई बंधुओं मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल प्रद रहेगा।

उपाय :- विधवा स्त्री एवं गाय की सेवा करें।

कर्क :- लाभेश एवं सुखेश होकर अष्टम भाव में। वाणी की तीव्रता में वृद्धि होगा । पारिवारिक कार्यों को लेकर चिंता बढ़ेगी। धनागम के साधनों में प्रगति के साथ-साथ खर्च भी होगा। कार्य क्षेत्र में तनाव का वातावरण उत्पन्न होगा । आंतरिक डर की स्थिति बन सकती है। सुख के संसाधनों को लेकर चिन्ता या खर्च के साथ-साथ आय में भी कमी की स्थिति बनेगी। पेशाब संबंधित समस्या में वृद्धि संभव।

उपाय :- शनिवार को शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाए।

सिंह :- राज्येश- पराक्रमेश होकर सप्तम भाव में। सम्मान एवं परिश्रम में वृद्धि । सामाजिक पद प्रतिष्ठा में सकारात्मक प्रगति । दैनिक आय में वृद्धि की स्थिति । दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों में सुधार की स्थिति । साझेदारी के कार्यों में सफलता की स्थिति बनेगी। भाई बंधुओं मित्रों के सहयोग सानिध्य से धन आगम बढ़ेगा ।सुख के संसाधनों में सकारात्मक प्रगति।

उपाय :- बहन, बुआ का सम्मान करें। माँ दुर्गा की आराधना करें।

[ad_2]
Source link

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page