राजगढ़/मीरजापुर— मानवाधिकार परिषद् राजगढ़ इकाई के सहयोग से रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल के पास ब्रेकर बन कर तैयार किया गया
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के इस माह मे मानवाधिकार परिषद् राजगढ़ इकाई द्वारा दुर्घटना बाहुल्य मोड़ व स्कूल के पास ब्रेकर बनवाया जा रहा है जिससे दुर्घटनाओं मे कमी लाया जा सके,




पिछले दिनों मे कोन भरूहवा मोड़ पर ब्रेकर बनवाया गया था और आज रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल इंद्रानगर के पास ब्रेकर बनवाया गया जिससे आने-जाने वाले बच्चे सुरक्षित रह सके व गाडि़यो की रफ्तार धीमी रह सके जिससे दुर्घटना को रोका जा सके।
मानवाधिकार परिषद् राजगढ़ इकाई के होनहार युवा ब्लाक अध्यक्ष आदर्श दुबे स्कूल के पास उपस्थित रहकर ब्रेकर बनवाए,इन्होने बताया कि आजकल गाडि़या स्पीड मे चल रही है जिससे मोड़ पर और स्कूल के पास ब्रेकर अतिआवश्यक था ताकि लोगो की जिंदगी को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा सके,शुक्रिया प्रभु का जिसने हमे किसी की सेवा करने के लिए बनाया,आगे भी प्रभु की कृपा रही तो कई लोगो की सुरक्षा व सहयोग किया जाएगा। किसी भी तरीके से अगर हम लोगो की सहायता या सुरक्षा कर सकते है तो हमे अवश्य करना चाहिए,इसी तरीके से मानवाधिकार के पदाधिकारी आगे भी जन सेवा मे लगे रहेंगे ,मानवाधिकार परिषद् राजगढ़ इकाई के समस्त पदाधिकारी की इसमे अहम भूमिका रही जिसमे उपाध्यक्ष अतुल पांडे,सचिव अजय कुमार,मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र पटेल,सत्यजीत दुबे इत्यादि रहे।




ब्युरो रिपोर्ट मिर्जापुर