Tuesday, March 28, 2023
उत्तर प्रदेशGhazipurNepal Plain Crash : मंगलवार को Ghazipur आ सकता है मृतकों के...

Nepal Plain Crash : मंगलवार को Ghazipur आ सकता है मृतकों के शव

गाजीपुर(Ghazipur News) । नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर जनपद के बरेसर थाने क्षेत्र के नेपाल विमान हादसे मृत्यु चारों दोस्तों अलावलपुर के चकजैनब गांव के सोनू जयसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक मौर्य व विशाल शर्मा की पहचान हो गई । जहां से नेपाल के टीचिंग हास्पिटल ने चारों शवों को भारतीय एंबेसी को सौंप दिया । जिसके बाद परिजन शवों को लेकर गाजीपुर के लिए निकल गये है। ये जानकारी झरोखा न्यज को मृतकों के परिजनों ने फोन पर दि है ।

जानकारी के मुताबिक नेपाल विमान हादसे(Nepal Plain Crash) में सभी गाजीपुर जनपद के बरेसर थाने क्षेत्र के अलावलपुर व चकजैनब गांव के चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाऊस से भारतीय एंबेसी(Indian embassy) भेजा गया । जहां से परिजन शवों को लेकर एंबुलेंस द्वारा घर के लिए निकल गये है । बताया जा रहा है, की विशाल शर्मा, अनिल राजभर व अभिषेक की पहचान डाॅक्टरों ने परिजनों को दिखा कर किया वहीं बचे हुए एक शव को सोनू जयसवाल का बताया गया है.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चारों शवों को लेकर परिजन गाजीपुर के लिए निकल गये हैं । जो मंगलवार तक आने की संभावना जताया जा रहा है । बता दें की सोनू जयसवाल(sonu jaiswal) का मन्नत पूरा होने पर वो अपने दोस्तों अभिषेक, अनिल राजभर व विशाल शर्मा के साथ 12 जनवरी को नेपाल के पशुपतिनाथ दर्शन करने गये हुए थे । जहां से वो 15 जनवरी को विमान द्वारा नेपाल के पोखरा जा रहे थे । जहां लैंडिंग से कुछ सेकंड पहले ही घटना घट गई ।

एक सप्ताह बाद हुई शिनाख्त….

15 जनवरी को विमान हादसे की खबर सुनते ही शाम तक परिजन नेपाल के लिए निकल गये थे । जहां वो 17 जनवरी को काठमांडू पहुंचे । काठमांडू(Kathmandu) पहुंचने के उपरांत परिजन हर रोज अस्पताल के चक्कर काट रहे थे । कभी साइन के नाम तो कभी पहचान के नाम पर हर रोज नेपाली अधिकारियों ने परेशान किया । सोमवार को जाकर सभी चार भारतीयों के शव उनके परिजनों को सौंपा गया है ।

इनसेट

Ghazipur News : नेपाल हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी।सभी चारों गहरे दोस्त थे और 12 जनवरी को नेपाल घूमने के लिये निकले हुए थे।28 वर्षीय सोनू जायसवाल,23 वर्षीय विशाल शर्मा,28 वर्षीय अनिल राजभर और 25 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा की मौत विमान हादसे में हुई थी और सभी कासिमाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे।अभी तक परिजनों को मृतकों के शव नहीं मिल पाये हैं जिसको लेकर आज परिजन जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे पर उनकी अनुपस्थिति में वो एसडीएम से मिले।

परिजनों के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी भी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने परिजनों को 50 लाख के मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।एसडीएम ने उनकी मांग को आगे पहुंचाने का आश्वासन दिया।आज सभी चारों मृतकों के शव के पहचान हो जाने की सूचना मिल रही है।बता दें मृतकों परिजन कल परिजन नेपाल में शव को सौंपे जाने की मांग को लेकर धरने पर भी बैठे थे।

रिपोर्ट : अमित उपध्याय

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page