पत्रकार राहुल पटेल
गाज़ीपुर। सोमवार 23 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों के साथ नेपाल विमान हादसे के पीड़ित परिजनों संग जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे और सभी पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए और एक एक आश्रित को नौकरी दिए जाने की बात पत्रक के माध्यम से कही है। जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों नेपाल प्लेन हादसे में जनपद गाज़ीपुर के चार युवकों की दुखद मृत्यु नेपाल के पोखरा में हो गयी थी। जिसमें कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय राय कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम व कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ चारों पीड़ित परिजनों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचे थे, और उन्होंने सभी मृतक आश्रितों को सरकार से 50 लाख रुपए और एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की बात कही थी। आज उसी क्रम में कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम जी के नेतृत्व में परिजन व कांग्रेस जन जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की प्रतिनिधि के रूप में अतिरिक्त एसडीएम श्री आकाश जी गाज़ीपुर से मिलकर महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिसमें प्रत्येक पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा 50 – 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी दिए जाने की बात कही गयी है। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने पीड़ित परिजनों को साथ में लेकर पत्रकारों से कहा कि नेपाल विमान हादसे में जो जन हानि हुई है उसको रुपए से तो पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी जल्द से जल्द देकर उनकी सहायता करने के लिए जिलाधिकारी गाज़ीपुर के माध्यम से भेजा जा रहा है।, ये सभी युवक अपने घर के चश्मों चिराग थे जो दुखद हादसे की भेंट चढ़ गए। सरकार इनकी जल्द से जल्द मदद करे। वहीं परिजनों ने दुखी मन से कहा कि तीन शवों की पहचान हो चुकी है और अभी एक शव की पहचान नहीं हो सकी है। सरकार हमारे परिजनों के शव को जल्द से जल्द हमें सुपुर्द करें जिससे उनका हम अंतिम क्रिया कर्म कर सकें। उन्होंने ने भी सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अमिताभ अनिल दुबे, पीसीसी सदस्य रविकांत राय ,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ,अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह ,संदीप विश्वकर्मा, हामिद अली एडवोकेट, ओम प्रकाश भारद्वाज,ओमप्रकाश राजभर, मनीष कुमार राय, सतीश उपाध्याय, मोहन चौहान,अवधेश साहू एवं उनके परिवार के सदस्य रामा शंकर शर्मा विवेक जायसवाल सुनील राजभर चंद्रभान कुशवाहा विनोद राजभर शिव विलास आदि लोग उपस्थित रहे।