Chandauli news : जिला कांग्रेस कमेटी चन्दौली के द्वारा आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले के विरोध में मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी की असम सरकार पर जमकर हमला बोला और इस कृत्य को कायराना करार दिया.
इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा जो 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई थी, सफलता पूर्वक मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश,से होकर गुजरी है और अब असम में प्रवेश कर गई है. लोगों के दिलों को छूने वाली यह यात्रा हमारे देश में युवाओं, महिलाओं और हाशिये पर रहने वाले लोगों के लिए सफलतापूर्वक न्याय की मांग कर रही है.लेकिन भाजपा विशेष रूप से असम में इसके सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा इस शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.
पिछले दो दिनों में हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा काफिले पर योजनाबद्ध हमले और इन उपद्रवियों द्वारा हमारी यात्रा के पोस्टरों को फाड़ने की घटनाएं देखी है,21 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं की इकट्ठी की गई. भीड़ ने राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिला पर हमला किया गया. जिसके परिणाम स्वरूप असम कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेता घायल हो गए हैं. गाड़ियों पर पथराव किया गया है. जिससे कि कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है. यह हमला भारतीय जनता पार्टी की हताशा और असम के मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास है.
इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, कांग्रेस यूथ के जिलाध्यक्ष संत कुमार यादव, नारायण मूर्ति ओझा, मधु राय, विजय त्रिपाठी, शीतला राय, गंगा प्रसाद, तौफीक खान, बृजेश गुप्ता, शिवतपस्या तिवारी, विनोद सिंह , बाबा गोंड, दशरथ चौहान, राकेश सिंह, मोहम्मद आजम, इंद्रदेव पाठक, सुजीत सिंह, इंद्रजीत मिश्रा, असद इक़बाल, सियाराम तिवारी, चंद्रवंश यादव, किरण श्रीवास्तव, राजकुमार विश्वकर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे.कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव प्रदीप मिश्रा ने किया.