लगातार डीजल,पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में इजाफा व बेतहाशा महंगाई को लेकर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने मंगलवार को चकिया तिराहा से साइकिल रैली निकालकर चंदौली डीएम कार्यालय पहुंचकर पत्रक सौंपा। इस दौरान दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता साइकिल रैली में शामिल हुए।साइकिल रैली के दौरान पूर्व सांसद रामकिशून यादव ने कहा कि भाजपा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार अपने तानाशाही रवैया के कारण बेतहाशा महंगाई बढ़ा रही है।जिससे आम जनमानस पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में भारी इजाफा किया जा रहा है। जबकि कच्चे तेल के दामों में काफी गिरावट आई है।लेकिन बैट वह अन्य टैक्स सरकार लगाकर भारी बढ़ोतरी की है। यह आम जनता पर भारी पड़ रहा है। चेताया कि अगर यह बढ़े दामों को वापस नहीं लिया गया तो सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। साइकिल रैली में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव,प्रेम नारायण तिवारी,जनकू यादव, जलालुद्दीन,सुनील यादव,राजू पांडेय, विक्की प्रधान, विजय गोंड बॉर्डर, निरंजन यादव,महेंद्र पासवान,मोहम्मद यासीन,रमेश प्रजापति,मंगल सिंह,तेजबली,राजकुमार जायसवाल,मुलायम यादव,कमलेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।