40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशचंदौलीएनएसएस कैंप काहुआ समारोह पूर्वक समापन,स्वयंसेवकों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम।

एनएसएस कैंप का
हुआ समारोह पूर्वक समापन,स्वयंसेवकों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम।

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा में एनएसएस कैंप के सातवें दिन मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कृष्ण कुमार रिटायर्ड ज्वाइन कमिश्नर उद्योग विभाग,विशिष्ट अतिथि जवाहर सिंह यादव रिटायर अधिकारी व राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एनएसएस कैंप के अंतिम दिन मंगलवार को विद्यालय के स्वयंसेवक व सेविकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, लक्ष्य गीत,शपथ गीत,राष्ट्रीय सेवा योजना का परिचय,मराठी गीत,नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको का मन मुग्ध कर दिया। वही स्वयं सेवकों विनीत मौर्य,आशीष जायसवाल,तनु सिंह,गायत्री जायसवाल,अनामिका शर्मा,सुगंधा शर्मा,नेहा पटेल,सुनील चौरसिया,अरविंद कुमार,आदित्य सिंह,योगेंद्र यादव को विशेष सहयोग करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहां की अच्छे प्रदर्शन करने वाले हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं।इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह,डॉक्टर नंदलाल,कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र पटेल,डॉ राकेश सिंह,अभिषेक जयसवाल,जय शंकर यादव,जितेंद्र कुमार,विवेक कुमार,प्रतीक केसरी,गौरव सिंह,अर्चना मिश्रा,किरण यादव आदि अध्यापक अध्यापिका में मौजूद रहे।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page