विकास प्राथमिकताओं की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर विंध्याचल मण्डल
जनपद का भी अच्छा प्रदर्शन, पूरे प्रदेश में जनपद को मिला 5वां स्थान
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी कार्यशैली के चलते मिली उपलब्धी
मीरजापुर। प्रशासन से निर्धारित विकास प्राथमिकताओं के प्रगति में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट में विंध्याचल मण्डल प्रदेश में प्रथम पायदान पर पहुॅचा। वहीं जनपद भी अच्छा प्रदर्शन करते हुये पूरे प्रदेश में 5वें स्थान पर रहा। जनपद भदोही दूसरे स्थान एवं सोनभद्र 14वां स्थान प्राप्त किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुये संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि आयुक्त विंध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र के कार्यभार ग्रहण करने के बाद विकास प्राथमिकताओं के प्रत्येक बिन्दु एवं 50 लाख से ऊपर के निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रतिदिन अधिकारियों द्वारा समीक्षा करने एवं अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिये प्रोत्साहित करने का परिणाम है कि विंध्याचल मण्डल को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार जनपद के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं जनपद भदोही व सोनभद्र के जिलाधिकारी के द्वारा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लायी गयी। जिसके परिणाम स्वरूप कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा प्रदेश की रैकिंग लिस्ट में जनपद भदोही को दूसरा स्थान, जनपद को 5वां स्थान तथा जनपद सोनभद्र 14वां स्थान प्राप्त कर अच्छी उपलब्धी हासिल की है। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सभी तीनों जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियों को बधाई देते हुये निर्देशित किया है कि उपरोक्त रैंकिंग को बनाये रखने एवं और अच्छी प्रगति लाने के लिये कार्य में तेजी लायी जाये।