spot_img
16.2 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: बी०एड० तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सम्पन्न, आज 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -



गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में चल रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के क्रम में शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक की पाली में बी.एड. तृतीय सेमेस्टर द्वितीय प्रश्न-पत्र के साथ ही तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सम्पन्न हो गई, जिसमें 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर को अन्य 20 बी.एड. महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बी.एड. तृतीय सेमेस्टर द्वितीय प्रश्न- पत्र की परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें  पंजीकृत 1792 परीक्षार्थियों में 1767 उपस्थित एवं 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  आन्तरिक उड़ाका दल द्वारा  विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की सूचिता एवं पारदर्शिता को लेकर प्रवेश द्वार एवं परीक्षा कक्ष में चक्रमण करते हुए सघन तलाशी ली गई। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए परीक्षा विभाग, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संपर्क में है। सूचिता एवं पारदर्शिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय परिसर के गेट से घुसते समय छात्र-छात्राओं को किसी भी तरीके के किसी अनुचित साधन का प्रयोग न करने की हिदायत दी जा रही है। नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। आंतरिक उड़का दल के सदस्य के रूप में चीफ प्रॉक्टर प्रोफे०(डॉ०) एस. डी. सिंह परिहार, प्रोफे० (डॉ०) अरूण कुमार यादव, प्रोफे० (डॉ०) रविशंकर सिंह, डॉ० रामदुलारे, आर.पी.सिंह आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय