- Advertisement -
इन्होंने कहा कि आजादी के बाद सामाजिक,राजनीतिक परिवर्तन के साथ आर्थिक विषमता को दूर करने का काम किया। सामंतवादी ताकत से समानता विसमानता को दूर कर आम आदमी को जागृत करसामाजिक परिवर्तन करने का काम किया।
इन्होंने पानी नहीं तो रेट नहीं, सुखी नहरों को पाटो आदि के साथ अपने विचार धाराओं को आगे बढ़ाने का काम किया। इनके विचारधाराओं को समाजवादी पार्टी बढ़ाने का काम कर रही है। इन्होंने सन 57 में चंदौली से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस समय सन 57 आया है,लोहिया धूम मचाया है का नारा जनता ने दिया था। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू लाल यादव,विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी,पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल,महेंद्र प्रमुख,सह्य प्रकाश बिंद, प्रेम तिवारी,रमेश प्रजापति,मंगल सिंह, डॉक्टर बाबूलाल,गंगाधर यादव,बदेलाल सोनकर, गंगाधर यादव,गौरी शंकर तिवारी,विजय,आनंद तिवारी, स्वदेशी,पारस यादव, शिव शंकर शुक्ला,जुल्फीकार प्रधान आदि मौजूद रहे।।
- Advertisement -