इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड बरौनी कानपुर पाइपलाइन मुगलसराय डिपो में मंगलवार को एक आपातकालीन प्रतिक्रिया के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इंडियन आयल कारपोरेशन के मुगलसराय पंप स्टेशन में सर्ज रिलीज टैंक के इनलेट वाल्व में तेल लीक होने के कारण आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से आग फैलने लगी आग बुझाने के लिए यांत्रिक अप्रेंटिस ने डीसीपी अग्निशमक का प्रयोग किया, परंतु जब आग नहीं बुझी तो पानी तथा फोम के द्वारा आग को बुझाया गया। वही एक मजदूर झुलस कर घायल हो गया जिसको फर्स्ट ऐड देकर एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। इस मॉक ड्रिल में आग और बचाव सेवा विभाग, नागरिक सुरक्षा, और अन्य एजेंसियों के स्थानीय अधिकारियों के साथ आयोजित किया गया। वही आपसी सहयोगी के रुप में आपसी सहयोगी इंडियन आयल विपणन प्रभाग, भारत पैट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम ने इस अभ्यास में सहयोग किया। इस मॉक ड्रिल में बीके पीएल, मुगलसराय के सभी कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर भाग लिया और सहयोग दिया। इस मौके पर राजीव कुमार मुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन विभाग से नरेंद्र सिंह, डी खन्ना, उप महाप्रबंधक आईओसी, शिवम दिक्षित, फायर सेफ्टी समन्वयक आईओसी, मोहन राज गुप्ता, सेफ्टी अधिकारी आइओसी मार्केटिंग एवं भारत पैट्रोलियम से अंबर जैदी आदि थे । मॉक ड्रिल का आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारी की जांच तथा अग्निशमन प्रणाली का प्रयोग सुरक्षा और जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया।