23 मार्च 1998 को जन्मी भोजपुरी अभिनेत्री सीमा चौधरी आज अपना 23 वां जन्मदिन मना रही हैं. उनकी गिनती उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में होती हैं जिन्होंने भोजपुरी में अपनी कला का छाप छोड़ा है तथा अपने अभिनेय का लोहा मनवाया है।
विदित हो की अभिनेत्री का जन्म पंजाब में हुआ है मगर अपनी अदाकारी के दम पर उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्रीज के बड़े बड़े स्टार के साथ कई एल्बम में काम किया है,जी हां आपको बता दें कि भोजपुरी जगत के ख्याति प्राप्त स्टार खेसारी लाल यादव,ओमप्रकाश दीवाना एवम दीपक सरकार के साथ इन्होंने काम किया है।
अभिनेत्री के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों सहित भोजपुरी जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें बधाई संदेश और शुभकामनाएं दी है।
भोजपुरी सिंगर और अभिनेता दीपक सरकार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सीमा जी काफी सौम्य एवं मृदु स्वभाव की है उनके विचार और उनकी शैली ही शायद अन्य अभिनेत्रियों से उन्हें अलग दर्शाता है और शायद यही वजह है कि आज वो इस मुकाम पर है और मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।