पुलिस के बल पर गुंडागर्दी नही चलेगी नही चलेगी,एसओ रोहनिया वापस जाओ वापस जाओ के नारा से गुंजा तहसील परिसर



वाराणसी/-तहसील राजातालाब में मंगलवार को एक अधिवक्ता को रोहनिया के पुलिसकर्मी द्वारा अचानक धमकी देने का मामला प्रकाश में आया।पुलिसकर्मि द्वारा धमकी देने की मामले की जानकारी होते ही अधिवक्ता संघ में आक्रोश ब्याप्त हो गया,अधिवक्ताओं ने तहसील राजातालाब में पुलिस कर्मी की काफी खोजबीन की लेकिन तब तक वह खिसक गया था काफी तलाश के बाद भी पुलिसकर्मी नही दिखाई दिया।धमकी देने से आक्रोशित अधिवक्ता संघ ने रोहनिया एसओ मुर्दाबाद मुर्दाबाद,एसओ रोहनिया वापस जाओ वापस जाओ का नारा लगाते हुए पुलिस के बल पर गुंडागर्दी नही चलेगी नही चलेगी के साथ अधिवक्ताओं ने तहसील पर एक पक्षीय पुलिसिया कार्यवाही से क्षुब्ध बारीपुर(बिरसिंहपुर)गाँव की सैकड़ो महिलाओं को भी समर्थन दिया और मिलकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाया।जब तहसील परिसर में नारेबाजी विरोध प्रदर्शन चल रहा था तो उस वक्त प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार चौधरी तहसील परिसर में मौजूद थे।फोटो*